बीत गये तीन साल, नहीं मिला कटान पीड़ितों को मुआवजा
मुरली छपरा(बलिया)। शासन-प्रशासन जनता के समस्याओं के प्रति कितना गंभीर है, इसका सहज अंदाजा पीड़ित परिवारों से लगाया जा सकता है। विगत 2016 में हुए गंगा के कटान से बेघर परिवारों को आज तक उसका मुआवजा नहीं दिया गया जबकि कटान स्थल पर पहुंचे अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने घोषणा किया था कि 24 घंटे के अंदर मुआवजा दे दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2016 में गंगा के कटान के कारण जगदीशपुर निवासी श्रीनिवास पांडेय, राजनाथ पांडेय, बीरबल पांडेय, गोरख पांडेय, मुनी पांडेय, प्रभु पांडेय सहित दर्जन भर लोगों का आशियाना गंगा में विलीन हो गया था। अधिकारी मौके पर पहुंचकर कटान का जायजा लेने के साथ ही पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया था कि मुआवजा सुबह ही दे दिया जाएगा किंतु लगभग तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआजवा दिया जाय।
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे
No comments