Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमींदोज हुई शवदाह गृह की चारदीवारी, हड़कंप

रेवती (बलिया)। नगर क्षेत्र में लगातार होरही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है । कई जगह संपर्क मार्ग बीच में ध्वस्त होकर नीचे जमीन मे बैठ गया है । सैकड़ों पेड़ व विद्युत खंभे धरासयी हो गये है । अब जगह जगह कच्चे मकानों व चाहरदीवारी के गिरने का  क्रम भी शुरू हो गया है । नगर के मौनी बाबा के स्थान पर दह से सटे शवदाह गृह का दखिन साईड का 80 मीटर व उत्तर साईड से 70 मीटर तथा सामने गेट का 10 मीटर लंबा चहरदिवारी व नाला शनिवार को भोर में तेज गड़गडाहट के साथ भरभरा कर ध्वस्त हो गया । आस पास सुबह शौच करने के लिए गये लोग भाग खड़े हुए । कोलानाला से दलछपरारा होकर  श्रीनगर तथा भाखर ,बघमरिया जाने वाला संपर्क मार्ग शिवाला के समीप तीन जगह से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बांधित हो गया है । लोगों को दूसरे रास्ते से मार्ग बदल कर आने जाने मे काफी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पचरूखा गायघाट , दूधैला मार्ग पर स्थित जय मां इन्टर प्राईजेज राईस मिल का लगभग 200 फीट लंबा व 12 फीट ऊंची बांउन्ड्डी भी ध्वस्त हो चुकी है । लोगों का कहना है कि सन 2008 के बाद इस तरह की आफत की बारिश होने से सारे खेत , नाला , नाली , गढ्ढे व पोखरे पानी से लबालब भर गये है । दतहा पूर्वी में टीएस बंधा से दखिन लगभग 250 घर बरसात के पानी से घिर गये है । भिसिया, छपरासारिव, भैसहा, मरौटी , हडियाकला आदि ग्राम सभाओं की काफी बड़ी आबादी पानी से घिरने से लोगों की मुशिकलें कम नही होने पा रही है । जिम्मेदार व जन प्रतिनिधि खामोश है ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments