Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केन्द्रीय मंत्री का मनाया जन्मदिन, दाढ़ी ने काटा केक



रेवती (बलिया)। क्षेत्र के पचरूखा गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के मंदिर प्रांगण में लो०ज० पा० स्थानीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार राम बिलास पासवान का 73 वाँ जन्म दिन उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने तथा उनके दीर्घ जीवन के लिए मां पचरूखा देवी से कामना की गई । इसके पूर्व केक काटकर जन्म दिन की शुभकामनायें देते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि राम बिलास पासवान के केंन्द्र में मंत्री पद पर बने रहने समस्त पासवान विरादरी का सम्मान बढ़ा है । समारोह को सुनील पासवान , राजन पासवान , जे पी पासवान , अनिल यादव, छोटू प्रजापति ,रजनीश भाई , सुभाष तिवारी , राणा प्रताप यादव दाढ़ी, मन्नु मिश्रा आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता इन्द्रदेव पासवान व संचालन मनोज पासवान ने किया ।

रिपोर्ट- अनिल केसरी

No comments