Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एडी ने किया गौशाला का निरीक्षण, दिये जरुरी निर्देश



मनियर/ बलिया। नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने गौशाला में रखे गए अवारा पशुओं की लगातार हो रही मौतों की छप रही खबरों पर मंगलवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया व अपर निदेशक आजमगढ़ मण्डल अशोक कुमार मिश्रा ने बछड़ो के हो रहे मौत के कारण पर मातहतों से सवाल उठाने के साथ बछड़े को बचाने के लिए  अवश्यक टिप्स दिये। गौरतलब हो कि उक्त गौशाला में रखे गए अवारा पशुओं में दो सप्ताह के भीतर आधा दर्जन अवारा पशुओं की मौत हो गई है। गौशाला में रखे गए अवारा पशुओं की लगातार हो रही मौत की लगातार छप रही खबरों पर  प्रशासनिक अमला हरकत में आया। मंगलवार को लाव लश्कर के साथ पहुंचे पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया व अपर निदेशक  आजमगढ़ मण्डल सीवीओ डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने गौशाला पर पहुचते ही गौशाला में भरे लबालब पानी व कीचड़ को देखा किसी तरह किचड में प्रवेश करते हुये रखे गये पशुओं के पास पहुंचे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  सीवीओ डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर से बछड़ो के लगातार हो रहे मौत का कारण पूछा जिसपर डॉ चुप्पी साध गये उप निदेशक डॉ मिश्रा ने लाल बहादुर को कमजोर बछड़ो को अलग छोटे बछड़ों को अलग रखने व उनके उपर विशेष ध्यान दने के साथ बेबो फेलिक्स शीशी के साथ अन्य दवावो के साथ रख रखाव की सुद्गीढ व्यवस्था रखने के लिए निर्देश दिए।कहा शासन स्तर से भी मदद मिलेगी लेकिन बछड़ों के मौत पर रोक लगनी चाहिए।सुबह और शाम दोनों वक्त बछड़ों की जाँच करते रहे वहीं बरसात का मौसम है किडे मकोड़े भी बछड़ों को छती पहुचा सकते हैं जिस पर निगरानी रखना चाहिए। कहा जिले में मनियर का गौशाला सुर्खियों में है बहुत जल्द उच्च अधिकारियों का दौरा भी हो सकता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंझरी राय को बछड़ों को बरसात के मौसम में भिगने से बचने के लिए तत्काल और टीन शेड बढाने का निर्देश दिया। वही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अवारा पशुओं पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए जिसपर मणि मंझरी राय ने कहा कि एक्स्ट्रा पेमेंट करने के बाद भी रात को चौकीदार रहने को तैयार नहीं है। वहीं गौशाला के चाहर दिवारी बरसात के वजह से कभी भी गिरने की सम्भावना है जिसकी चपेट में बछड़े आ सकते हैं अपर निदेशक मिश्रा ने दिवाल से हटकर टीम शेड डालने का आदेश दिया।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments