Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन राशि देंगे मुख्य बीमा सलाहकार



 दुबहर/बलिया । सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को और मजबूत संबल प्रदान करने के लिए क्षेत्र के सरवहनपुर ओझा कछुवा निवासी एलआईसी के मुख्य बीमा सलाहकार प्रियम्बद दुबे ने अपनी ग्राम पंचायत में बेटी के जन्म पर एक हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि बेटी साक्षात लक्ष्मी का अवतार होती है वह एक परिवार नहीं बल्कि कई परिवारों में खुशियां बिखेरती हैं । कहा कि बड़े ही भाग्यवान होते हैं वे लोग जिनके घर बेटी का जन्म होता है । आज भले ही समाज में कुछ विकृतियों के कारण बेटी के जन्म पर लोग खुश नहीं हो रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जितनी खुशी  मां बाप को बेटी दे सकती है उतना बेटा नहीं दे पाएगा । इसलिए समाज की मजबूती के लिए बेटियों के जन्म के पहले से रक्षा की जिम्मेदारी लेकर जन्म के बाद तक उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने का नैतिक धर्म हम सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी है ।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments