मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक अफरा-तफरी
रसड़ा (बलिया)। शुक्रवार की रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक अफरा-तफरी का माहौल देखा गया वहीं एक हफ्तों से तेज बरसात के कारण अबतक दर्जनों कच्चे मकान धराशाई हो गए तेज़ हवाओं में पेड़ भी धराशाई हो गए नगर सहित ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग के ऊपर से पानी प्रवाहित होने लगा रसड़ा सीएससी सहित नगर पालिका क्षेत्र के नालियां चोक होने के वजह से लोगों सहित फार्मासिस्ट शैलेश सिंह के घरों में पानी जमा हो गया वहीं महाराजपुर गांव में श्रीनाथ बाबा मंदिर का विशाल दीवार शुक्रवार की देर रात
को धराशाई हो गई मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ हाहाकार मच गया पिछले तीन दिनों से नगरपालिका सहित 75 गांवों में विद्युत संचार सेवाएं ठप पड़ा है अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने एसडीओ रसड़ा से दूरभाष पर बातचीत में बताया कि 11 हजार विधुत तार पोल गिर पड़े हैं लाइनमैन लगें हैं रात तक विधुत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है ।नगर के वस्त्र व्यवसाई रमेश जी अग्रवाल ने अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह से बातचीत में बतलाया कि 15 वर्ष पूर्व इस तरह का मूसलाधार बारिश देखने को मिला था ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
को धराशाई हो गई मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ हाहाकार मच गया पिछले तीन दिनों से नगरपालिका सहित 75 गांवों में विद्युत संचार सेवाएं ठप पड़ा है अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने एसडीओ रसड़ा से दूरभाष पर बातचीत में बताया कि 11 हजार विधुत तार पोल गिर पड़े हैं लाइनमैन लगें हैं रात तक विधुत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है ।नगर के वस्त्र व्यवसाई रमेश जी अग्रवाल ने अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह से बातचीत में बतलाया कि 15 वर्ष पूर्व इस तरह का मूसलाधार बारिश देखने को मिला था ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments