Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खुशखबरी : राशन कार्ड से वंचित पात्रों के लिए लगेगा कैंप



लिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में बैरिया क्षेत्र के राशन वितरण से संबंधित अधिकारियों और कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा बैरिया में पात्र गृहस्थी योजना अंतर्गत छूटे हुए पात्रों एवं छुटी हुई यूनिट को जोड़ने के साथ अंत्योदय कार्ड में यूनिट को सही करने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नर सेवा-नारायण सेवा नाम से 15, 16 और 17 जुलाई को तहसील बैरिया परिसर में एक कैंप आयोजित किया जाए। उसमें यूनिट को सही करने से संबंधित कार्य पूरी गंभीरता से कराया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि इस कैंप में सभी संबंधित पूर्ति निरीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। कैम्प में समस्त पात्र लाभार्थी महिला मुखिया फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर अपना-अपना राशन कार्ड या यूनिट सही करा लें। साथ ही छूटे हुए पात्र लाभार्थी राशन कार्ड भी बनवा लें। अंत्योदय योजना के लाभार्थी भी अपना राशन कार्ड का यूनिट सही करा सकते हैं। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे मौजूद थे।


By-Ajit Ojha

No comments