Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चेयरमैन की कारगुजारियों के विरोध में सभासदों ने नपा कार्यालय में की तालाबंदी


बलिया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी द्वारा नगर की समस्याओं को लेकर लगातार बढ़ती जा रही लापरवाही के विरोध में सोमवार को सभासदों ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में ताला बंदी की। इस दौरान नाराज सभासदों ने जहां चेयरमैन के विरोध में नारेबाजी की वहीं नगर में व्याप्त जलजमाव, पेयजल और बिजली की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। ताला बंदी के बाद उपस्थित जनों। को संबोधित करते हुए सभासद संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डु ने कहा कि नपा अध्यक्ष की  अकर्मण्यता के कारण नगरवासी समस्याओं के मकड़जाल में उलझे हुए है। आरोप लगाया कि समाज सेवा का दंभ भरने वाला नफा चेयरमैन  शहरवासियों को उनके हाल पर छोड़कर तकरीबन एक पखवाड़े से लापता हैं। सभासद संघ के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा गोलू ने कहा कि जब से ईओ का स्थान्तरण हुआ तब से नगर पालिका अध्यक्ष अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए परेशान है। आरोप लगाते हुए कहा कि  चेयरमैन की लापरवाही की वजह से  नगर के पच्चीस वार्ड के रहवासी वर्तमान में जलजमाव और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी करने वालों में मुख्य रूप से  सभासद हरिशंकर राय, पम्मी सिंह, अमित दुबे,  पल्लू जयसवाल, बबलू गोड़, शमशाद कुरैशी, जूठन गिरी, मोहिनी शाह, चंद्रावती देवी, विक्की,  उमेश कुमार, संजय यादव लुती, माधुलिका गुप्ता, ददन यादव, रंजना देवी, सुभाष आदि शामिल रहे। 


By-Ajit Ojha

No comments