Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो को बीमारी तो तीन को आवारा जानवरों ने बनाया शिकार

# हाल कुशहर गाँव की गौशाला के आवारा मवेशियों का

सहतवार ( बलिया) । रेवती ब्लाक अन्तर्गत् क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहर के पानी टंकी के पास बना सरकारी गौशाला जैसे तैसे संचालित हो रही। पशुओं के खाने के लिए 10 × 15 फुट मे टीन शेड , पानी की व्यवस्था  व चारा रखने के लिए फाटक विहीन टीन शेड लगाकर घर तो बन गया है। लेकिन बरसात के दिन में पशुओं को बाँधने के लिए दूसरी जगह कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते रात में घुमने वाले आवारा जानवर जिन्दा बछड़ो को मारकर खा जाते है। 
 इस गौशाला पर पहले 14 बछड़े थे लेकिन तत्काल में 9 बचे है। दो बीमारी से मर चुके है। तीन को रात में जानवर काटकर मार दिये है। वहाँ के लोगो का कहना है कि महीनों पहले गौशाला के लिए बाऊँड्री बनाने के गढ्ढा खोदा गया है ,लेकिन आजतक बाऊँड्रीवाल नहीं बना है। अगर बाऊँड्रीवाल बनी होती तो शायद पशुओं की दर्दनाक मौत नहीं हुयी होती। 
     वहाँ मवेशियों के देखभाल के लिए ऱखा गया प्रेमशंकर वर्मा का कहना है कि जानवरों द्वारा पशुओं के काटकर मारने की सुचना अधिकारियों को दी जाती है। अधिकारी आते है और पशुओं को गढ्ढे में दफनाकर चले जाते है। बाऊँड्रीवाल के बारे में केवल अश्वासन देकर चले जाते है। मजबूरीवश जगह नहीं होने के कारण अब मैं पशुओं को रात में बगल में बने पानी टंकी के बाऊँड्री में बाँधकर घर जाता हूँ। सुनसान जगह होने के कारण रात में मैं यहाँ नहीं रहता हूँ।


रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments