बरसात की मार : आवक हुई कम तो आसमान छूने लगे सब्जियों के भाव
सिकन्दरपुर, बलिया। महंगाई से जूझ रहे नगरवासियों के लिए बरसात ने तड़के का काम किया है। एक बार फिर से नगर में सब्जियों के दाम में भारी उछाल आ गया है। नगर की थोक मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है। इसका असर सब्जियों की फुटकर मंडी पर दिखाई देने लगा है। एक माह में फुटकर सब्जियों के दाम में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हरी सब्जियों के अलावा टमाटर, प्याज व आलू के मूल्य में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जुलाई के प्रारंभ में ही अधिक वर्षा के बाद किसानों के खेत में पानी लग गया है।
किसान अपनी हरी सब्जियां खेतों में पानी लग जाने के कारण तोड़ नहीं पा रहे है। इससे थोक व फुटकर मंडी में हरी सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। कुछ ग्रामीण इलाकों से जो सब्जियां आ भी रही हैं तो उनके मूल्यों में तेजी से वृद्धि हो रही है। दूसरी ओर बाहर से आने वाली सब्जियों के साथ-साथ प्याज व टमाटर के मूल्य में भी वृद्धि हो रही है। एक माह में प्याज व टमाटर के मूल्य में 10-15 रुपये का इजाफा हुआ है।
By-Sk Sharma
No comments