Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जल निकासी के मुद्दे पर दो फाड़ हुआ काजीपुरा,बैरंग लौटा प्रशासन


बलिया। बीते दिनों हुई लागातार बारिश से शहर के काजीपुरा में मुहल्ले में हुए जलजमाव के विरोध में बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने एक बार फिर सड़क जाम कर काजीपुरा-हरपुर मिड्ढी मार्ग अवरु( कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे के साथ शहर कोतवाल विपिन सिंह दल- बल समेत मौके पर पहुंच गए।  प्रशासन ने मोहल्ले वासियों की समस्या को देखते हुए तत्काल पानी निकासी हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद नपा कर्मी जल निकासी का इंतजाम करने में जुट गए। आश्चर्य की बात तो यह है की काजीपुरा मोहल्ले के लोगों की समस्या का समाधान करते समय कसाई मोहल्ला के लोग विरोध में खड़े हो गए और काजीपुरा मोहल्ले का पानी कसाई मोहल्ले की तरफ निकास करने पर रोक लगा दी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और जाम कर्ता वैरंग लौट गए। 
ज्ञातव्य है कि रेलवे द्वारा बनाये जा रहे वासिंगपीठ के कारण काजीपुरा, कसाई मोहल्ले में समीपवर्ती क्षेत्रों का पानी जमा हो गया है। पहले तो किसी तरह जिंदगी गुजरती रही, लेकिन बरसात शुरू होने के साथ ही जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। मोहल्ले का आलम यह है कि यहां घुटनों तक पानी के बीच लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। नाली का पानी लोगों के घरों में घुसा है। जहरीले जंतुओं के काटने का भय बना हुआ है। इनसभी समस्याओं के निराकरण के लिए मोहल्ले के लोगों ने सड़क जाम से लगायत सरकारी अधिकारियों का घेराव तक किया, लेकिन काररवाई के नाम पर केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाकर लोगों को भ्रमित किया गया। दर्जनों बार शिकायतों के बावजूद कोई काररवाई न होने से क्षुब्ध काजीपुरा के लोग सुबह करीब 11 बजे सड़क जाम कर दिए। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और शहर कोतवाल ने तत्काल काम लगाकर पानी निकास कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद जलनिकासी का कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन जब नाली के पानी का निकास कसाई मोहल्ले की तरह होने लगा तो मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद काजीपुरा के लोग और प्रशासनिक अधिकारी बैकफुट पर आ गए और जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है। 


By-Ajit Ojha

No comments