Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला अस्पताल में दुर्व्यवस्था देख बिफरे युवा, दिया धरना


बलिया। छात्रनेता रिपुन्जय रमण रानू पाठक के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के खिलाफ महिला सीएमएस कार्यालय पर उनकी अनुपस्थिति देख धरने पर बैठ गए। इस दौरान टेलीफोनिक वार्ता के बाद प्रभारी डा. सुमित्रा सिन्हा को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों ने छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता छात्रनेता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में महिला सीएमएस कार्यालय पर पहुंचे, मौके पर कार्यालय में सीएमएस की अनुपस्थिति देख छात्र मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। दुर्व्यवस्थओं से खिन्न युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान छात्रनेता रानू पाठक ने कहा कि जिले का एकमात्र महिला अस्पताल के चिकित्सकीय कर्मचारी सुविधाओं का रोना रोते रहते है। 


लगातार चेतावनी के बाद भी हास्पिटल प्रशासन मुद्दे पर गंभीर नहीं होता है। यहाँ अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद भी इसकी सुविधा मरीजों को नही मिलती, अल्ट्रासाउंड के नाम पर गरीब मरीजों का शोषण होता रहता है। मरीज धूप में खड़े हो कर पर्ची कटाने पर मजबूर है। जबकि कम्पूटरीकृत काउंटर के लिए पिछले शासन द्वारा पहले से ही मंजूरी दिलाई जा चुकी है। मरीजों को जन औषधी केंद्र की दवाइयों की जगह बाहर की दवाईयां लिखी जा रहीं है। डिलीवरी के दौरान मरीजों को आपरेशन में यूज होने वाले सामग्रियों को बाहर से लिखा जाता है। जिसका वहन गरीब मरीज नहीं कर पाते है। सीएमएस डा.माधुरी सिंह से टेलीफोनिक वार्ता के बाद प्रभारी डा. सुमित्रा सिन्हा को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंप धरना समाप्त किया गया। इस दौरान टिंकु चौबे, पंकज पान्डेय, संतोष वर्मा, लक्ष्मीकांत पान्डेय, सौमित्र पान्डेय, नीतीश सिंह, राहुल मिश्रा, मेराज आलम, मनोज कुमार, मोहित गुप्ता, आकाश जायसवाल, दुर्गेश पान्डेय, लक्ष्मी पंडित आदि मौजूद रहें। तत्पश्चात जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. ज्योत्सना के स्थानान्तरण पर बुके देकर विदाई दी गई, इस दौरान डा. जया पाठक, डा. रिमझिम सिंह, डा. संगम सिंह, अनिल आदि मौजूद रहें।


By-Ajit Ojha

No comments