Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ से निबटने की प्रशासनिक तैयारी देख संतुष्ट हुए लेफ्टिनेंट


बलिया। उप्र राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकारण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ने स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर समीक्षा के दौरान कहा कि बाढ़ की सम्भावित विभिषिका को देखते हुए उसके बचाव हेतु पूरी तैयारी हर स्तर पर कर ली जाय। कहा कि अभी स्थिति अनुकूल है इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए। हम नहीं चाहते की किसी प्रकार की बलिया से जन एवं पशु हानि की रिपोर्ट मिले। बाढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की तकनीकी जांच कराकर उन्हें ग्राम शिक्षा समिति से प्रस्ताव पारित कराकर उसे गिराने का आदेश प्राप्त कर लिया जाय। ताकि कोई घटना बाढ़ के दौरान न हो सके। ग्रामीणों व प्रशासन के बीच बातचीत का रिश्ता बराबर बने रहना चाहिए ताकि कोई बात हो तो तत्काल सूचना मिल सके। नावों की जांच, बंघों की मरम्मत, के साथ अन्य बचाव के विन्दुओं पर गहनता से जांच हो जानी चाहिए। बाढ़ के पूर्व पशुओं के टीकाकरण, चारा, रोगियों के उपचार की ब्यवस्था, गर्भवती महिलाओं की देखभाल आदि पर विशेष जोर दिया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारी पर विस्तृत समीक्षा भी की। और तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगारौत ने सम्भावित बाढ़ से निबटने के लिए अपनी पूरी तैयारी का दावा किया और उपाध्यक्ष आपदा को भरोसा दिया कि हम किसी हाल में जन व पशु हानि नही होने देगें। उनकी ओर से पूरी ब्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रहेगी। उनकी तैयारी हर तरह से पूर्ण है। समीक्षा बैठक के बाद उप्र राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकारण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ने डीएम भवानी सिंह खंगारौत व एसपी देवेन्द्रनाथ दूबे संग तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर एसपी देवेन्द्रनाथ दूवे, अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, प्रभारी सीएमओ डा0 के0डी0 प्रसाद, डीएसओ केजी पाण्डेय, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, प्रभारी डीपीओ विनीत कुमार सिंह, एसडीएम मोतीलाल यादव, तहसीलदार डीएन राम गौतम, सीओ केपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरए प्रसाद, एसडीओ अखिलेश कुमार यादव, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या आदि मौजूद रहे।


By-Ajit Ojha

No comments