Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समान शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुरू की पदयात्रा



बिल्थरारोड/बलिया। देश के अन्दर शिक्षा व्यवस्था एक समान करने की मांग को लेकर  पूरे देश मे अलख जगाने वाले पूर्व जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राधेश्याम यादव के नेतृत्व में मंगलवार को नगर के जूनियर हाईस्कूल सीयर के मैदान में स्थित नेता जी सुभाष चन्द बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद  जिलाधिकारी को समान शिक्षा के लिए पत्रक देने के लिए पदयात्रा रवाना हुआ,  जो बिल्थरारोड से चलकर नगरा, रसड़ा, फेफना होते बलिया पहुंचेगें और जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र को सौपेगें।  राधेश्याम यादव ने बताया कि  हमारी मांग है कि पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक और अधिकारी भी अपने  बच्चों को  सरकारी स्कुलों में पढ़ाई या सरकारी सुविधा को छोड़े। पदयात्रा में विनोद कुमार यादव ‘‘मानव‘‘,  शायर अरशद हिंदुस्तानी,  आनन्द यादव, विक्रांत पाण्डेय, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश राजभर, राशिद कमाल पाशा, सतीश मौर्य, युगुल किशोर, गुड्डू भाई, जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश जायसवाल आदि  शामिल रहे।


रिपोर्ट नीलेश दीपू

No comments