Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंडा खाने के लिए सिपाही समेत दो को घोंपा चाकू

रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती हडियाकला मार्ग पर शीतल ब्रम्ह के समीप गत गुरूवार की रात्रि नौ बजे अंडा खाने को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से वाराणसी में कार्यरत सिपाही सहित दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए । स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी रेफर  कर दिया।  जबकि एक घायल सिपाही के  बाबा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। 

 जानकारी के अनुसार, विनोद शाह (36 वर्ष) निवासी गांव धनेश्वर दास के मठिया (उमती ) गत गुरूवार की रात नौ बजे रेवती बाजार से अंडा लेकर साईकिल से गांव जा रहा था।  रेवती से हडियाकला मार्ग पर  शीतल ब्रम्ह के समीप अंडा खाने को लेकर उसका जगधारी राजभर निवासी गांव (पांडेय के छपरा (भिसीया ) तथा मनोज राजभर निवासी गांव भिसिया से विवाद हो गया। वाद विवाद में विनोद शाह को चाकू लगने से वह गंभीर रूप से  घायल हो गया। घायल अवस्था में ही उसने वाराणसी पुलिस लाइन में  सिपाही के पद पर कार्यरत और छुट्टी पर घर आये भतीजे रामलाल शाह (23 वर्ष) को फोन किया। बाईक से मौके पर पहुंचे  रामलाल शाह अभी पूछताछ  कर रहा था कि आरोपियों ने उसे भी चाकू घोपा घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी, एसआई परमानंद त्रिपाठी, गजेन्द्र राय आदि के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तत्काल सीएचसी रेवती में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर  चिकित्सकों ने विनोद व रामलाल दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। घायल सिपाही के बाबा शिवनाथ गोंड के तहरीर पर नामजद जगधारी राजभर  व मनोज राजभर को शुक्रवार की सुबह दबिश देकर पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों  की शिनाख्त पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने 307, 504, 506 तथा 3(2) 5 एससी एक्ट के तहत दोनों आरोपीयों को चालान न्यायालय  कर दिया ।


Report  Anil Kesari

No comments