Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईट भट्टों की आड़ में फल फूल रहा है अवैध शराब का कुटीर उद्योग



चिलकहर(बलिया)। अब क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर बन रही कच्ची शराब से लोग बीमार पड़ रहे है। कुछ ऐसी ही घटना बछईपुर गांव में बुधवार की सायं हुई जब लड़खड़ाते हुये गांव के ही दो लोग भाजपा के ब्लाक चिलकहर के स्तरीय नेता से नशे में धुत लोगो की मुलाकात हो गयी। जिस पर भाजपा नेता गाड़ी से उतरकर शराबियों को किनारे किये व मौके से जिला आबकारी अधिकारी के सीओजी नम्बर 9456827470पर ग्रामीण अंचलो के ईंट भठ्ठो पर कचिया शराब बनने व बिकने की शिकायत करने लगे उधर से फोन उठायें अधिकारी ने कहा कि बगैर ईंट भठ्ठो की शिकायत किये छापेमारी नही होगी ईंट भठ्ठो की मुखबिरी करिये कार्यवाही की जायेगी। जिसको लेकर कुछ देर तक बछईपुर में उक्त नेता ने ऊपर के नेताओं को भी अवगत कराया, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है कि खुलेआम कुछ ईंट भठ्ठो पर शराब बन रही है व बिक रही है पर पुलिसिया व विभागिय कार्यवाही नहीं हो पाती। यह ईंठ भठ्ठे रसडा, नगरा, पकडी व गड़वार थाना सर्किल में है, जिसकी भौगोलिक स्थति पुलिस भी नही समझ पाती।

रिपोर्ट संजय पांडे

No comments