Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ध्वज पूजन के साथ मनाया गया गुरु दक्षिणा पर्व




गड़वार(बलिया)। गड़वार थानांतर्गत रामपुर असली गाँव में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गुरु-दक्षिणा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कार्यवाहक सुभाष सिंह ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर कर अक्षत पुष्प एवं रोरी से पूजन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन का बौद्धिक भाषण हुआ। उन्होंने अपने बौद्धिक में कहा संघ की स्थापना का 93 वाँ वर्ष पूरा हो चुका है। संघ शुरू से ही दक्षिणा पर्व मनाता रहा है । हम किसी व्यक्ति विशेष को अपना गुरु नहीं मानते क्योंकि व्यक्ति में समय एवं कालांतर के साथ कुछ विसंगतियां आ सकती हैं परंतु अपना परम पवित्र भगवा ध्वज शताब्दियों से सिंचित सभ्यता एवं संस्कृति के बल से हिंदू राष्ट्र को जीवंत करता रहा है। भगवा  विजयी भाव का प्रतीक रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में सामाजिक पतन का कारण एकल परिवार है, यदि हम सनातनी परम्परा के अनुसार संयुक्त परिवार में रहेंगे तो परिवार में समरसता आयेगी। जिससे समाज और पूरा देश भी समरस होगा और भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी हिमांशु प्रताप सिंह"मंटु", ग्राम-प्रधान राहुल सिह, सोहन सिंह, राजू सिंह, मुकेश, सर्वेश तिवारी, अवनीश सिंह, सतवीर सिंह, शंकर, उमेश सिंह, महेंद्र सिंह, कमलाकांत सिंह, राजेन्द्र यादव,दीनानाथ राजभर, महेंद्र सिंह, विक्की,पीयूष श्रीवास्तव, धनञ्जय सिंह, मनोज मिश्र, संजय गुप्ता, मोहन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

  रिपोर्ट प्रशांत कुमार अंबुज

No comments