Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और समाजवादी पार्टी सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह लोकसभा चुनाव में अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. नीरज शेखर तब से पार्टी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीरज शेखर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 2020 में बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है। राज्यसभा अध्यक्ष ने नीरज शेखर के इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया है। गौरतलब है कि अपने पिता के देहांत के बाद नीरज शेखर ने पहली बार चुनाव लड़ा था. साल 2007 में उनके पिता की देहांत की वजह से खाली हुई बलिया की सीट से वो चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे थे. उन्होंने उस उपचुनाव में करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा था. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में जब देशभर में मोदी लहर चली तो बलिया से वे चुनाव हार गए। बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह ने नीरज शेखर को चुनावी मात दी थी। भरत सिंह ने यह चुनाव करीब सवा लाख वोटों से जीता था।

No comments