Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब गौशाला में भर गया पानी तो मुर्गी फार्म में शिफ्ट हुए बछड़े



चिलकहर ( बलिया) । नगरा ब्लाक के रघुनाथपुर में हुई बारिश से  के कारण पानी भरे गड्ढे से बने गौ शाले से बृहस्पतिवार की सायं को ढाई दर्जन बछडों को निकाल कर बगल में बंद चल रहे मुर्गी फार्म में पहुंचा दिया गया।जिसमे प्रधान प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने काफी  परिश्रम किया। विगत चार दिनो से  हो रही भारी बारिश के चलते  खुले आसमान के नीचे गोशाला मे रखे बछड़ो की हालात खराब हो रहे थे व उन सबका शरीर कांप रहा था। गौशाला तालाब बनकर बरबादी की कहानी बयां कर रहा था  ग्राम विकास अधिकारी राम सहाय के संयोकतत्व में सभी बछडों को बाहर स्थानीय लोगों से निकालवाया गया। फिर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों द्वारा बछडों का उपचार किया गया।                  
 रघुनाथपुर में गोशाले के चारों तरफ गहरे गड्ढे खोदे जाने व जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बारिश में लबालब पानी भर गया था। सौ बछडों गौशाला में रखे गये थे, लेकिन 70 बछड़े मौके पर नही  मिल पाये है। जिसको लेकर संचालक कुछ कह पाने की स्थति मे नही है पर लोगो की मानें तो वह सब कालकवलित हो चुके हैं। या तो वे बछड़े कालकवलित हो गए या उन्हें पुनः बाहर छोड़ दिए गए। वर्तमान समय मे केवल 30 बछड़े बचे थे जिनको मुर्गी फार्म के टिन शेड में रखा गया।


रिपोर्ट संजय पांडे

No comments