अभी तक शुरू नहीं हो सका पौधरोपण कार्यक्रम
दोकटी (बलिया): विकास खंड मुरली छपरा के किसी भी पंचायत में पौधरोपण का कार्यक्रम संचालित नहीं हो रहा है जबकि पौधरोपण के लिए शासन स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे। लोगां ने आशंका व्यक्त की है कि पूर्व की भांति कागजों में ही पौधरोपण कर इतिश्री किया जा सकता है क्योंकि इसके पूर्व भी पौधरोपण के मद में शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च किया जा चुका है। उसका सार्थक परिणाम किसी भी पंचायत में देखने को नहीं मिल रहा है।खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंड मुरली छपरा के विभिन्न पंचायतों में 42,842 हजार पोधों का रोपण करना है, जबकि बैरिया में 54,400 पौधो का रोपण कराना है। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है।
No comments