चोरों ने पूर्व प्रधान कि बाइक उड़ाई
बैरिया (बलिया)। स्थानीय कस्बे में पानीटंकी के सामने अवस्थित अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकन के सामने से कर्णछपरा निवासी पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल सोमवार की रात 10.30 बजे बदमाश उस समय ले भागे, जब उनके चचेरे भाई गमगम सिंह मोटरसाइकिल खड़ा कर शराब खरीदने के लिए दुकान के भीतर जा रहे थे। मोटरसाइकिल लेकर भागता देख गमगम सिंह ने बदमाशों को दौड़ाया, उसमें से एक को पकड़ भी लिया किंतु उनको धक्का देकर सभी बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल हो गए।
गमगम सिंह के अनुसार अपराधियों की संख्या तीन थी, और सभी हाफ पैंट व टीशर्ट पहने हुए थे। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर उक्त बदमाशों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। गमगम सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल मांगकर बलिया गए थे, वहां से लौटते समय उक्त घटना बैरिया में हो गई।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments