Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हुआ फेल, डेंजर जोन बना तालाब

सुखपुरा(बलिया)।  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे तो लगभग पूरी तरह फेल है।अब तो क्षेत्र की मुख्य सड़कें भी इस बरसात में गड्ढा युक्त होने लगी हैं। जिसके चलते आवागमन काफी दूरूह होता जा रहा है। सुखपुरा चौराहे पर बने डिवाइडर के समीप गड़वार-बांसडीह बाईपास रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे विगत एक पखवाड़े से बने हैं जो किसी बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं और प्रशासन या लोक निर्माण विभाग आंखें बंद कर मौन साधे पड़ा है। स्मरण रहे उक्त सड़क का निर्माण लगभग दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण हुआ था। इन दो वर्षों में गड़वार से सुखपुरा के बीच आधा दर्जन स्थानों पर गड्ढे हो गए है। सुखपुरा डिवाइडर के समीप गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि वाहनों का आवागमन पूरी तरह कठिन है। गड्ढों में बरसाती पानी के जमाव से कभी भी भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है।वैसे डिवाइडर का पूरा क्षेत्र डेंजर जोन के रूप में विख्यात है। अभी तक डिवाइडर के आस-पास एक दर्जन से अधिक छोटी बड़ी घटाएं घट चुकी है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे भी रात को आए दिन डिवाइडर से बाहनों का टक्कर होता रहता है। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने इसके तरफ लोक निर्माण विभाग एवं जिला के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।



रिपोर्ट डा.विनय कुमार सिंह

No comments