Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तूफानी बारिश ने एक सौ बीस गांवों में कायम किया अंधेरा



रतसर(बलिया) । विद्युत आपूर्ति वाले मुख्य लाइन के खंभे गिरने से तीन दिनों से रतसड़ विद्युत उपकेंद्र को बिजली नही मिल पा रहा है जिससे इस केंद्र से जुड़े लगभग 120 गांवों में तीन दिनों से अंधेरा कायम है। लगातार भारी बारिश के चलते करमौता से रतसड़ को जोड़ने वाले मुख्य लाइन के दो खंभे खेजुरी गांव के पास ताल में शुक्रवार की रात गिर गये। भारी जलजमाव के चलते बड़ी दिक्कतों के बीच गत दिवस शाम तक एक खंभे को ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ा गया। जब कि दूसरे खंभे को गाड़ने के लिए सोमवार की शाम तक विद्युत कर्मी जुटे रहे। विद्युत बहाली के संबंध में संबंधित एसडीओ हरिओम गुप्ता ने बताया कि कार्य प्रगति पर है । जल्द ही विद्युत आपूर्ति  सुचारू कर दी जायेगी। 
दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति ठप्प होने के साथ ही कसबा क्षेत्र के सभी कंपनियों की मोबाइल सेवा भी तीन दिनों से ठप्प हो गई है। इंटरनेट सेवा जहां पूर्णतया ठप्प है वही नेटवर्क की समस्या भी गंभीर हो गई है जिससे लोगो को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक उपकेन्द्र के चार फीडरों में से तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति शुरु हो गई थी। चौथे फीडर पूर में कार्य प्रगति पर चल रहा था। विद्युत आपूर्ति बहाल करने में मुख्य रुप से राजेश यादव एसएसओ, जिशान, आकाश, रविन्द्र, बादशाह, सुभाष, दद्दन आदि विद्युत कर्मियों का योगदान रहा। 


रिपोर्ट धनेश पाण्डेय

No comments