Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिकंदरपुर को रेल लाइन से जोड़ने की सांसद ने उठाई सदन में आवाज



सिकन्दरपुर, बलिया। राज्यसभा में सांसद सकलदीप ने बलिया को सिकंदरपुर होते हुए आजमगढ़ तक जोड़ने की आवाज उठाई जिससे कि रेल सेवा से उपेक्षित क्षेत्र भी रेलवे से जुड़ सके। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाए गए सवाल की जानकारी देते हुए सांसद राजभर ने बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर रेल मंत्रालय की ओर से सर्वे भी कराया जा चुका है। बलिया जनपद के सिर्फ दक्षिणी छोर पर रेल सुविधा होने के कारण उत्तरी क्षेत्र की जनता को ट्रेन पकड़ने के लिए 50 से 100 किलोमीटर की यात्रा करते हुए समय और पैसा खर्च करके जाना पड़ता है। रेल सुविधा न होने से यहां का विकास नहीं हो पा रहा है। श्री राजभर ने सदन को बताया कि तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के निर्देश पर पूर्व में नई रेल लाइन बिछाने के लिए किए गए सर्वे में आजमगढ़ से सगड़ी, जीयनपुर, दोहरीघाट, मधुबन, बिल्थरारोड, सिकंदरपुर, मनियर, बांसडीह, सहतवार, बैरिया, बकुल्हा घाट और सुरेमनपुर तक नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव किया गया था। सांसद ने कहा कि आजमगढ़ से बलिया तक नई रेल सेवा चालू होने से आजमगढ़, मऊ और बलिया का उपेक्षित भू-भाग रेल सेवा से जुड़ जाएगा। इससे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। संसद में सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग उठाए जाने से क्षेत्र के लोग काफी गदगद हैं। लोगों ने बताया कि इसकी उपेक्षा तो बहुत पहले से की जाती रही है यदि सिकन्दरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाता है तो विकास के नए आयाम भी खुलेंगे।


By-SK Sharma

No comments