Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हत्या समेत विभिन्न मामलों में वांछित तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे



सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में वांछित तीन आरोपियों को बेरूआरबारी चट्टी से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में रोशन बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद सुहैल, खुशबुन पत्नी अजरे हुसैन एवं  मोहम्मद इरशाद पुत्र अजरे हुसैन निवासी गण शिवपुर शामिल हैं। ये तीनो आरोपी मंगलवार की सुबह बेरूआरबारी चट्टी पर कहीं भागने की फिराक में आटो की प्रतीक्षा कर रहे थे।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियो के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार विशंभरपुर,थाना- करीमुद्दीनपुर, जिला-गाजीपुर के मोहम्मद जहीर पुत्र बंदे अली के 24 जुलाई को कराए गए मुकदमे में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन आरोपी अब भी गिरफ्तार नहीं हो पायें हैं। 

जहीर  ने तहरीर में लिखा है था कि मेरा पुत्र मोहम्मद सुहैल अपनी पत्नी रोशन बेगम के साथ अपनी ससुराल शिवपुर में गया था। जहां 20-21 जुलाई की रात सुहेल की पत्नी,उसकी सास, ससुर, साला, चचिया ससुर और चचिया सास ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दूसरे दिन मु.सुहेल का शव लेकर उसके ससुराल के लोग मेरे गांव विशंभरपुर पहुंचे और बताया कि सुहेल ने फांसी लगा ली थी। इस पर मुझे शक हुआ और मैं सुहेल का शव लेकर थाने में आ गया। मुझे लगा कि सुहेल ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में जहीर ने 24 जुलाई को हत्या सहित विभिन्न धाराओं में छह व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया। इसी मुकदमे में मंगलवार की सुबह गिरफ्तारी की गई। 


 रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments