Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अजगर के बच्चें को देख सहमें लोग


चिलकहर(बलिया)। क्षेत्र में लगातार हुई बरसात के बाद पानी कम होने पर तरह तरह के कीड़े व मच्छरों की बाढ़ सी आ गयी है तो नित्य सांप के बच्चों को देखा जा रहा है पर शुक्रवार की सायं स्थानीय बाजार में अजगर के बच्चे को देखकर लोग सहम गये। आंवला नाले वाले पानी के तरफ से यह अजगर प्रजाति का बच्चा बस्ती की तरफ जा रहा था। जिसको लोग मारने जा रहे थे पर संभ्रांत लोगों ने सावन माह का हवाला देकर इसको पुनः नहर के पानी में ही डलवा दिया। वैसे इस सांप को देखकर लोग सहमे नजर आये वैसे भी जब पानी से बाढ़ की स्थति भयावह हो चली व क्षेत्र में नाव तक लगायी कि पानी अब जब घट चला है तब अजगर के बच्चें को देखकर लोग सहम गये व इस तरफ जरूर देख रहे है कि कही और कोई जहरीला जीव न आ जाय वैसे लोग यह मानकर चल रहे है कि तुर्तोपार पंप कैनाल की मुख्य नहर से ही यह आया होगा चुकि नहर घाघरा नदी से चलती है ।

रिपोर्ट संजय पांडे

No comments