Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरसाती पानी के दबाव में बही पुलिया, आवागमन अवरुद्ध





सुखपुरा(बलिया) । क्षेत्र के ग्राम सभा कुर्थिया के समीप गड़ारी नाले पर गाँव को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बनी वर्षो पुरानी पुलिया पानी के तेज बहाव के चलते रविवार की रात बह गयी।जिसके चलते ग्राम वासियों का मुख्य सड़क पर जाने का रास्ता बंद हो गया।ग्राम वासियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रविवार की रात लगभग 8 बजे के करीब गांव में आए एक रिश्तेदार की बाईक के पुलिया में गिर जाने से बाइक सवार को काफी चोटें आई। जबकि बाईक को गांव के लोगों द्वारा सोमवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए शासन द्वारा पैसा स्वीकृत कर दिया गया है। 

इसका टेंडर भी हो चुका है लेकिन अचानक हुए जबरदस्त बरसात की वजह से आसन,पचखोरा,शेरवा,भरखरा, सुल्तानपुर समेत दर्जनों ग्राम सभा के खेतों व नालों का पानी इसी रास्ते से होकर गुजरने के कारण पानी के तेज दबाव की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है।इस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के गुड्डू सिंह ने बताया कि यह रास्ता बहुत पहले का बना हुआ है।गांव के लोग सुखपुरा या जिला मुख्यालय जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव के लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है। पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए।विजय सिंह ने कहा कि इस रास्ते से लोगों को सुखपुरा या अन्य कहीं जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन पुलिया के टूट जाने से आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पप्पू सिंह ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस सड़क से ही गांव के बड़े-बुजुर्ग, बहन-बेटियां और पढ़ाई करने वाली छात्र-छात्राएं सुखपुरा सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाते थे।पुलिया के टूट जाने की वजह से छात्र-छात्राओं और खासकर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


 रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments