Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन को प्रशिक्षित हो रहे सामाजिक अंकेक्षण कोऑर्डिनेटर



 दुबहड़/बलिया। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय दुबहड़ ब्लाक स्थित जिला ग्रामीण विकास संस्थान रघुनाथपुर में ग्राम पंचायत सामाजिक अंकेक्षण कोऑर्डिनेटरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी शशि मौली मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
 इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि किसी भी चीज का मूल्यांकन अपने कुशल कार्य, व्यवहार एवं आचरण को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। किसी भी ग्राम पंचायत में मनरेगा से संबंधित कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास का सोशल ऑडिट करने से पहले संबंधित साहित्य को गहनता पूर्वक अध्ययन करके सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं के बारे में भली-भांति समझ लेना चाहिए। यदि अपने व्यक्तिगत, सामाजिक एवं सार्वजनिक जीवन में कुशल कार्य, व्यवहार  एवं आचरण का समावेश कर लिया जाए तो कोई भी कार्य सुगमता पूर्वक किया जा सकता है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहाल ने कहा कि गांवों में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का सही सत्यापन करने से पहले सकारात्मक सोच की आवश्यकता पड़ती है। सकारात्मक सोच से ही किसी भी चीज का सही मूल्यांकन किया जा सकता है। वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं सत्र प्रभारी संजय कुमार एवं कृष्ण दत्त पांडेय ने ग्राम पंचायत सामाजिक अंकेक्षण कोऑर्डिनेटरों को प्रशिक्षण की बारीकियों को गहनता से सिखाया।
 इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम वर्मा, ममता सिंह, भैया तेजप्रताप सिंह, टुनटुन सिंह, सुनील कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, अमित कुमार, कन्हैया तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अनंत कुमार वर्मा, शंभू नाथ चौरसिया आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद एवं आभार प्रकट जिला अंकेक्षण कोऑर्डिनेटर अवधेश चौरसिया एवं संचालन केडी पांडेय ने किया।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments