साइकिल संग पानी की धारा में बही किशोरी, मौत
सिकंदरपुर, बलिया। साइकिल से स्कूल से होकर अपने पड़ोसी के साथ घर जा रही 17 वर्षीय किशोरी लिंक रोड के ऊपर से तेज धार में बह रहे पानी की धारा के संग बह कर गहरे गड्ढे में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। थाना क्षेत्र के पंदह गांव निवासी चंदा पुत्री रविंदर राम गांव की तरफ से किकोड़ा और संदवापुर के बीच स्थित पुलिया से होकर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज संदवापुर में नाम लिखवाने के लिए आई हुई थी। पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण पुल के ऊपर से तेज धारा में पानी बह रहा है। वापस उसी मार्ग से लौटते समय गांव के ही मुकेश नाम के लड़के के साथ पीछे साइकिल पर बैठकर वापस जा रही थी कि अचानक अधिक पानी होने के कारण मुकेश और चंदा दोनों साईकिल सहित गिर गए तथा तेज धारा होने के कारण दोनों बहने लगे। दूर से देख रहे लोगों ने दौड़कर मुकेश को तो पकड़ लिया लेकिन चंदा बहते हुए आगे गड्ढे में चली गई। लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। कुछ समय बाद खुद ही वह ऊपर उतराई दिखाई दी। तबतक सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। जीवन की आस में वे तुरंत अस्पताल ले आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
By-SK Sharma
No comments