Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रैली निकाल ग्रामीणों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ





सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय , दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों  ने रविवार को 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 - स्वच्छ्ता के 50 घंटे' कार्यक्रम के अंतर्गत  विभिन्न टीमों ने के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। पूजा प्रजापति की टीम ने महुलानपार गाँव में और अभिनंदन यादव के नेतृत्व वाली टीम ने लखनापर गाँव में स्वच्छ्ता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को अपने आस पास साफ-सफाई रखने,कूड़े को कूड़ेदान में रखने, गीले एवं सूखे कचरे को रखने हेतु अलग - अलग कूड़ेदान का प्रयोग करने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सड़क एवं नालियों में कचरा न फेंकने आदि का अनुरोध किया। साथ ही साथ मानव जीवन में स्वच्छता, स्वच्छ जल, स्वच्छ हवा, स्वच्छ भोजन के महत्व से अवगत कराया।वहीं मुकेश चौरसिया के नेतृत्व वाली टीम ने सिकन्दरपुर के मिल्की मोहल्ले में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।


 इसके अन्तर्गत स्वयंसेवक मोहल्ले की एक बस्ती के प्रत्येक घर गए और लोगों को स्वच्छ्ता का संदेश दिया। मोहल्ले के निवासियों को स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य से अवगत कराया। शीला वर्मा की टीम ने महुलानपार गाँव की एक बस्ती में प्लास्टिक फ्री ज़ोन बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया। इसके अन्तर्गत टीम की सदस्यों ने प्रत्येक घर जाकर लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा और पॉलीथिन से होने वाले विभिन्न नुकसानों के बारे में बताया। साथ ही साथ स्वच्छ्ता अपनाने का निवेदन किया। टीम ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 के बारे में भी लोगों, विशेषकर महिलाओं को जानकारी दी।रविकांत की टीम ने भी ग्रामसभा ननहुल में प्लास्टिक फ्री ज़ोन बनाने हेतु आवश्यक प्रयास किया। लोगों को मानव जीवन पर पॉलीथिन के प्रयोग के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए, इसका प्रयोग न करने की सलाह दी। हर्ष प्रताप पासवान ने शुक्रवार एवं शनिवार को स्वच्छता का संदेश देने वाली पेंटिंग  बजरंग महाविद्यालय की दीवाल पर बनाई। स्वयंसेवकों की टीमें का निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह कर रहे हैं। एनएसएस की विभिन्न टीमें 10 जुलाई से ही प्रतिदिन इंटर्नशिप में प्रतिभाग कर रही हैं।


By-SK Sharma

No comments