दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी
मुरली छपरा (बलिया )। क्षेत्र के भुआल छपरा चट्टी के समीप सोमवार के दिन दो मोटर सायकिल के टक्कर में तीन युवक घायल हो गए,जिसमें दो का इलाज स्थानीय चिकित्सक व एक को राहगीरों ने सीएचसी सोनबरसा इलाज हेतु ले गए।
क्षेत्र के गोपाल पुर निवासी सोमवार के दिन चंदन यादव पुत्र श्री गणेश उम्र 22 वर्ष, मिथिलेश प्रसाद पुत्र घूरा प्रसाद उम्र 20 वर्ष किसी काम से अपने घर से बैरिया जा रहे थे कि अभी भुआल छपरा चट्टी पर पहुंचने वाले थे कि लुटई पुर गांव निवासी समीर मिश्र पुत्र बंशीधर मिश्र उम्र 25 साल मोटर सायकिल से मुख्य मार्ग पर चढ़ रहे थे कि दोनों मोटर साइकिलों की टक्कर हो गई। जिस पर बैठे तीनो युवक घायल हो गए।जहाँ चन्दन व मिथिलेश का इलाज निजी चिकित्सालय के यहाँ कराकर अपने घर चले गए। समीर मिश्र को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे
No comments