Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरों के मंसूबे पर बकरियों ने फेरा पानी, बैरंग लौटाया



रेवती (बलिया)। नगर के बड़ी बाजार स्थित एक ब्यक्ति के मकान मे चोरी की नियत से घुसे चोर जाग होने से बगैर चोरी किये भागने के लिए लिए विवश हो गये । 
ओम गली में नाजिर हुसेन का  दो मंजिला मकान है । नाजिर कहीं बाहर कार्यरत है । मकान में मां सहित एक बहन व छोटा भाई रहते है । मंगलवार की रात कुछ अज्ञात चोर मकान से सटे सामने स्थित शिव शान्ति कुटीर के छत से होकर नाजिर के मकान  में घुस गये । जिस घर में बड़ा बक्सा रखा था । उसमें बकरी व खसी बंधे थे । बक्सा खोलने की खटर पटर आवाज पर बकरी व खसी मिमियाने लगे । घर में रात में खटर पटर व मिमियाने की आवाज पर नाजिर की मां जग गई तथा शोर मचाया । अचानक परिवार के महिलाओं व बच्चों द्वारा शोर मचाने पर चोर बगैर चोरी किये पुनं उसी रास्ते छत से उतर कर फरार हो  गये । आस पास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन लकड़ी के फाटक लगे दुकान का दरवाजा तोड़ कर चोर नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है । अब घनी आबादी के बीच घर में घुस कर चोरी की घटना को भी अंजाम देने का असफल प्रयास कर रहे है । ऐसे मे नागरिकों ने रात में बाजार में पुलिस गश्त लगाये जाने की मांग स्थलीय थानाध्यक्ष से की है ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments