Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनकल्याण को हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक




दुबहर, बलिया। क्षेत्र नगर तथा गांव के कल्याण एवम धर्म की रक्षा के लिए नगवा स्थित बाबा नागेश्वर नाथ के मंदिर में मंगलवार के दिन सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन प्रख्यात विद्वान पंडित डॉ. जय गणेश चौबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर उनका पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया।  पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर बाबा नागेश्वर नाथ के मंदिर में सुबह 10बजे से लेकर 2 बजे तक हुए पूजन अर्चन में पंडित डॉ जय गणेश चौबे ने  क्षेत्र गांव तथा धर्म की रक्षा के लिए भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न कराया , उपस्थित सभी क्षेत्रीय लोग बारी-बारी से शिव मंदिर में जाकर बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चन तथा अंत में महाआरती की । इस संबंध में बताते हुए पंडित डॉ जय गणेश चौबे ने कहा कि हिंदू धर्म में श्रावण मास का बड़ा ही महत्व है इस महीने में भगवान की पूजन अर्चन से अनेकों बाधाएं दूर होती हैं और मनोवांछित फल प्रदान होता है । इसलिए सभी को इस पवित्र महीने में भगवान की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए।  इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ईश्वर दयाल पाठक चंद्रभूषण पाठक वीरेंद्र पाठक बलदेव पाठक शिव शम्भू पाठक रमन पाठक आदित्य पाठक जगेश्वर मितवा कामेश्वर पाठक जितेंद्र सुनील बृजेश गिरधार पुरुषोत्तम ओमप्रकाश राधेश्याम रिपुंजय चौक लालू पाठक हरेराम व्यास रामजी पाठक लल्लन तिवारी ओम पाठक तारकेश्वर पाठक आदि लोग उपस्थित थे। 

रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments