Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत में उतरा करंट, भैंस संग किसान की मौत



चिलकहर(बलिया)। शनिवार की सुबह 7 बजे स्थानीय बाजार सटे सिवान में पानी लगे खेत में गयी भैंस को निकालने गये किसान बब्बन यादव निवासी कुआंरी देई उम्र 55 वर्ष की दर्दनाक मौत करेंट की जद में आने से हो गयी तो भैंस भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है ।   

 ताखा कुआंरी देई संपर्क मार्ग के बगल में खेतों में पानी लगा हुआ था कि खेत में भैंस चली गयी। जिसको निकालने के लिये बब्बन यादव भी खेत में उतर गया। इसी दौरान खेत के उपर से गुजर रहा करेंट प्रवाहित विद्युत तार 440 बोल्ट का खेत में टुटकर गिर गया। खेत में पानी लगा होने के चलते करेंट खेत में फैल गया व मौके पर ही भैंस व बब्बन यादव की दर्दनाक मौत हो गयी एक तरफ  भैंस तो दुसरी तरफ किसान का शव देखकर हर कोई गमगीन था तो परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे तो लोग विधाता को भी कोसते नजर आ रहे थे कि जो इंसान परिजनो संग दरवाजे पर बैठकर बातें कर रहा था कालकवलित हो जायेगा घटना की जानकारी मिलते ही पुर्व मंत्री सनातन पान्डेय भी पहुचकर अधिकारियो से वार्ता की व ढांढ़स बधायां पकड़ी थानाप्रभारी योगेश यादव दलबल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश रहा। कारण कि वर्षो से यह तार चल रहा था जिससे किसी का कनेक्शन तक नहीं था पर लिखीत सूचना के बाद भी तार को विभाग हटवा नहीं सका था। लोगों के आक्रोश के बीच पुलिस ने घटनास्थल पर ही पंचनामा कर शव को सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 रिपोर्ट संजय पांडे

No comments