Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीट वृद्धि को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन


बलिया । कुॅवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने सीट वृद्धि के मुद्दों पर एक पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा और 33 प्रतिशत सीट वृद्धि की मांग की। इस अवसर पर छात्रनेता अमित कुमार यादव ‘गोलू’ ने कहा कि सुदुर गाँवों से आने वाले छात्रों को दर-दर प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही नीजी कालेजों में आर्थिक शोषण किया जा रहा है। छात्रसंघ के वर्तमान महामंत्री प्रशान्त पाण्डेय ‘रिन्शु’ ने कहा कि अगर 33 प्रतिशत सीट की वृद्धि नहीं होती है तो हम सभी छात्र और छात्रनेतागण व्यापक रूप से आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे। जल्द से जल्द विश्वविद्यालय इस मामले का संज्ञान लेकर सीट वृद्धि करे ताकि छात्रों का हो रहे शोषण से मुक्ति मिल सकें। ज्ञापन देने वालों में नितिश राजभर, गौरव वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, अजित यादव, रवि यादव, उपेन्द्र वर्मा, नवनीत मन्टू ठाकुर, विशाल यादव, दुर्गेश सिंह, आदि शामिल रहे। अध्यक्षता छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव और संचालन मारकण्डेय यादव ने किया।


अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


बलिया। कुॅवर सिंह पी0जी0 कालेज के भूगोल विभाग से टूर पर गये हुए छात्रों एवं अध्यापक को बदनाम करने के उद्देश्य से प्राचार्य पर जांच कमेटी बैठाने का फैसला किया। इसके विरोध में शनिवार को छात्रों ने छात्रसंघ के अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन देकर जांच कमेटी भंग करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र प्रजापति, सूरज शर्मा, गौरवों वर्मा, मंटू ठाकुर, राहुल कु0 यादव, अंकित सिंह, निखिल तिवारी, नवनीत गुप्ता, अमरजीत कुशवाहा, राहुल पाण्डेय, प्रभात तिवारी, प्रमोद यादव, शशांक चौबे, बिट्टू सिंह आदि शामिल रहे। 


By-Ajit Ojha

No comments