Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब नहीं बनी बात तो मजनू बने युवक ने खाया जहर


बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसीरपुरकला गांव में पिछले कुछ दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मजनू बने युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत नासाज हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के डूहिमुखी गांव निवासी दिलीप साहनी की बहन की शादी नसीरपुर गांव में हुई थी। दिलीप का अक्सर अपनी बहन के ससुराल में आना-जना लगा रहता था। इस बीच उसका अपने जीजा की बहन से प्रेम प्रसंग चलने लगा। हालांकि उस लड़की की शादी फेफना थाना अंतर्गत हुई थी और इन दिनों वह अपने मायके में ही थी। विगत एक जुलाई को दिलीप अपने एक दोस्त के साथ नसीरपुरकला गांव आया था। नगदू का साला दिलीप अपने मित्र के साथ पहली जुलाई को नसीरपुर आया था। इस दौरान संयोगवश नीरू भी अपने मायके नसीरपुर में ही थी। उसी दिन दिलीप के जीजा की बहन और उसकी एक गांव की ही सहेली दिलीप और उसके दोस्त के बहकावे में घर से भाग गई। चारों लोग जब बक्सर पहुंचे तो साथ आई लड़की का आधार कार्ड उसके पास नहीं था, जिसे लेने के लिए दिलीप नसीरपुर वापस आया और लड़की के घर आधार कार्ड मांगने गया, लेकिन परिजन यह सुनकर आग बबूला हो गए और लड़कियों का पता पूछते हुए उस पर दबाव बनाने लगे। पहले तो युवक ने उन्हें धमकाया फिर बात बिगड़ते देख उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर गांव से लापता हुई दोनों लडकियां अभी घर नहीं पहुंची है।  


By-Ajit Ojha

No comments