Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'कैलाशी' के नेतृत्व में मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हुआ दल



सुखपुरा(बलिया) । कैलाश मानसरोवर के अंग तिब्बत में स्थित श्रीखंड महादेव तथा किन्नर कैलाश का दर्शन करने के लिए कैलाशी बेचूराम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल तिब्बत के लिए बुधवार की रात यहां से प्रस्थान किया।भारत सरकार द्वारा आयोजित इस यात्रा में कुल 23 व्यक्ति तिब्बत जा रहे हैं जिसमें बलिया के तीन व्यक्तियों का चयन किया गया है। जिसमें समीपवर्ती गांव तपनी के कैलाशी बेचूराम,सुखपुरा के सुमेर गुप्त एवं उनकी पत्नी मीना देवी  शामिल है।बलिया से यात्रा के लिए इसी क्षेत्र के तीन व्यक्तियों के चयन पर खुशी का इजहार किया है।इसके पूर्व भी बेचूराम ने 2012 एवं 2015 में भी कैलाश मानसरोवर की सफल यात्रा की है।कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षणों से गुजारा जाता है तब उन्हें जाने की अनुमति मिलती है।अत्यंत दुर्गम रास्तों एवं बर्फीले पहाड़ पर स्थित श्रीखंड महादेव एवं किन्नर कैलाश का दर्शन करना सबके बस की बात नहीं है।स्थानीय चट्टी इन यात्रियों को विदाई देने के लिए उनके परिजनों के अलावा श्रद्धालु भी काफी संख्या में मौजूद रहे। जिनमें लक्ष्मण गुप्त, रविंद्र नाथ वर्मा,सुनील ओझा, अभिमन्यु चौहान, सुभाष, सिद्धार्थ सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


रिपोर्ट  डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments