पखवाड़े भर से ढिबरी युग में जी रहे दलित बस्ती के लोग
सुखपुरा(बलिया)। समीपवर्ती ग्राम अपायल के दलित बस्ती के समीप का ट्रांसफार्मर एक पखवारा पूर्व जल गया।सूचना के बाद भी जले ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर विभाग ने नहीं लगाया है। जिसके चलते गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है।इसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में तीव्र आक्रोश है। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार के 48 घंटों के भीतर जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के निर्देश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।लोगों ने कहा है कि यदि 3 दिनों के भीतर जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो विद्युत उपभोक्ता सब स्टेशन सुखपुरा का घेराव करने को विवश होंगे।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
No comments