Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक सवार को बचाने में खाई में पलटा ट्रक


चितबड़ागांव  ( बलिया )। थाना क्षेत्र अंतर्गत रसुलपुर गांव के पास वृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन  12:00 बजे चावल लदा ट्रक खाई में पलट गया। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव के पास वृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन  12:00 बजे एक ट्रक जिसमें चावल लदा हुआ था जो अभी धर्मापुर चट्टी से  200 मीटर पहले ही रसुलपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि गाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार एक बोलेरो ओवरटेक हो गई तब तक एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई और उसमें लदा चावल की बोरियां तितर-बितर हो गया । सूत्रों का कहना है कि आधी रात का समय था नहीं तो बहुत ही बड़ी हादसा हो सकता था जो बाल-बाल बच गया ।


रिपोर्ट, अतुल कुमार तिवारी

No comments