फजीहत: ओवर फ्लो हुआ बारिश का पानी तो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हुए लोग
रेवती (बलिया) । नगर सहित दर्जनों ग्राम सभाओं की मानव बस्तियां बिना बाढ़ के बरसाती पानी से पूरी तरह से घिर गई । ताल , तलैया , खेत , खलिहान, जमुना ड्रेन, कोलनाला, दहताल, नदी के छाडन सभी पानी से उपट गयें है । टी एस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर से बंधे के बाहर दखिन साईड का पानी घाघरा मे उत्तर दिशा में जा रहा था । रविवार को देवपुर मठिया रेगुलेटर का फाटक बाढ़ की संभावना को देखते हुए बंद कर दिया गया । अब हालत यह हो गया है कि नाला नाली ओभर फ्लो के चलते खेतो की तरफ फैलते जा रहा है । जिससे धान व मक्के की खेती भी अब प्रभावित हो रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयव बीआरसी केन्द्र के कैम्पस में भी पानी प्रवेश करने से बच्चो व मरिजो सहित आजमन परेशान है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments