गड्ढे में नहाते वक्त डूबा मासूम, मौत
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के ताजपुर मुडियारी में सोमवार को बच्चों के साथ गडढे़ में स्नान करते वक्त बशिष्ठ बिन्द का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य की मौत हो गई पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वशिष्ट विन्द का अाठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सोमवार को अपराह्न तीन बजे अपने साथियों साथ गांव से बाहर एक गढे में स्नान कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी को डूबते देख अन्य ने हो हल्ला मचाया। अासपास के जुटे लोगों ने गहरे पानी से बाहर निकाला और अानन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर ले गये, जहाँ डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। सुचना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
No comments