Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने किया पौधरोपण



सहतवार(बलिया)। पौधा रोपण अभियान के तहत एसडी कान्वेट विद्यालय परिवार के बच्चों और अध्यापके ने श्री चैनराम बाबा समाधि परिसर में मंगलवार को पौधारोपण किया । इस अवसर पर 110 आम , जामुन व सागौन आदि के पौधे लगाये गये।  प्रबन्धक सूर्यदेव सिंह ने कहा कि अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा की अनेक कारणों से आज हमारा पर्यावरण हमारी जीवन का अधार है। आज प्रदूषित होता जा रहा है। जिसके कारण कई तरह की बिमारियाँ फैल रही है। इसलिये प्रदूषण को भगाने और पर्यावरण को संरक्षित करने में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदानहै। वन ही जीवन है हम सब मिलकर संकल्प ले की एक एक पौध  हम सभी लगाएगें और उसका देख रेख करेगे। 
     इस अवसर पर हंस्तराज सिह, विश्वाजीत सिंह, शिवरतन साहनी, अखिलेश वर्मा, राजेश कुमार गुड्डू आदि गणमांन्य लोग वह अध्यापिका उपस्थित रही।


रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments