Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधी आबादी की सुरक्षा को हुक्मरानों ने किया मंथन



बलिया। विकास भवन सभागार में बाल कल्याण समिति की जिला बाल संरक्षण इकाई और सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़ी कार्यवाही के लिए यह जरूरी है कि महिला कल्याण विभाग, श्रम और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाकर काम करें। कम से कम महीने में एक बार आपस में बैठकर संवाद अवश्य करें। बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी। महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह ने कवच अभियान के दौरान अपने अनुभव को सबसे साझा किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बाल अधिकारों से संबंधित मुद्दों को व्यवस्थित रूप से सामने रखा। बच्चों के गोद लेने के संबंध में यह चर्चा हुई कि सीधे पुलिस विभाग के लोग किसी भी व्यक्ति को बच्चा गोद ना दें। इसके लिए बनी वेबसाइट पर आवेदन के उपरांत ही किसी व्यक्ति को बच्चा सुपुर्द किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में इसे बाल तस्करी का मामला माना जाएगा। महिला एसओ नीलोफर बानो, बाल संरक्षण अधिकारी विनोद सिंह, महिला हेल्पलाइन 181 की प्रतिमा यादव के अलावा महिला कल्याण व पुलिस विभाग के सभी सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद थे।


By-Ajit Ojha

No comments