बाइक चालकों को एसपी ने दिया जीवन सुरक्षा का मंत्र
रसड़ा(बलिया)। गुरुवार की शाम नगर पालिका सहित विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ ही बाइक सवार युवकों को हेलमेट प्रयोग करने व सीट बैल्ट बांधने का सलाह दी। नगर के चन्द्रशेखर आजाद चौराहा, प्यारेलाल चौराहा , कोटवारी तिराहा पर गुरुवार की शाम को शासन के निर्देश पर नवागत प्रभारी निरीक्षक शौरभ कुमार राय सहित पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों की जानकारी राहगीरों एवं बाइक चालकों को दिया साथ ही बाइक सवार युवकों को हेलमेट से होने वाले लाभ को बताकर हेलमेट प्रयोग करने की सलाह दिया। पुलिस ने यातायात नियमो को तोड़ने पर आर्थिक दण्ड शुल्क की भी जानकारी दी।साथ ही सात बाईकों को बग़ैर रजिस्ट्रेशन सीज किया। साथ हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया कार्यक्रम चल ही रहा था।
वहीं चेकिंग के दौरान आजमगढ़ से बलिया लौटते समय अचानक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ प्यारे लाल चौराहा पर रुककर लोगो को बताया कि यातायात नियम तोड़ने पर दण्ड शुल्क अब दुगुना हो गया है। लोगों को यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने को कहा। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने लोगों का आह्वान किया कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। इससे वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे तथा दुर्घटना में भी कमी आएगी और बताया कि वाहन चलाते वक़्त मोबाइल पर बात करना, पैरलल बाइक चलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शौरभ कुमार राय, सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसआई धर्मेन्द्र कुमार , मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments