Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलजमाव से नरक मार्ग बनी सड़क, राहगीरों की हो रही फजीहत



रतसर (बलिया)। स्थानीय बाजार के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर दुर्गंधयुक्त जलजमाव होने से बाजार आने वाले लोंगो के लिए यह नरक का द्वार सरीखा बन गया है।  जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बीते पांच वर्षो से बरसात व नाबदान का पानी  सड़क पर  फैला रहता है जिसके कारण सड़क पर गड्ढों का समूह बन गये है। बरसात भर यहां गंदा पानी जमा रहता है  इस कारण इस प्रवेश द्वार से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं  व बाजार आने जाने वाले  राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साइकिल एवं दोपहिया वाहन चालकों को पता ही नही चल पाता है कि कहां पर कितना गड्ढा है और अक्सर वहां पर गिरकर चुटहिल हो जाते है वहीं दोपहिया वाहन के गुजरते वक्त पानी के छीटें पड़ने से स्कूली छात्रों एवं राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जा रहे है। क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण स्कूल, बैंक, डाकघर एवं खरीददारी करने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को रोज आना जाना होता है। गड्ढा होने के कारण साइकिल एवं दोपहिया वाहन रोज गिरकर घायल होते रहते है वहीं ग्राम प्रधान सहित उच्चाधिकारियों को बार बार ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवायी न होने से कस्बा सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


रिपोर्ट धनेश पांडे

No comments