Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिखी सोशल मीडिया की ताकत: परिजनों से मिली बिटिया


रसड़ा (बलिया)।  कोतवाली के माधोपुर चीनी मिल के समीप दोपहर में एक नाबालिग  लड़की रोते हुए दिखाई पड़ी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई लड़की से नाम गांव पुंछ रहा था  लेकिन लड़की केवल रो रही थीं। तभी एक भले मानस आया और लड़की को सबसे पहले खाना  खिलाया और काफी देर के बाद लड़की  दयाशंकर शाहू से  अपना नाम बबली  पिता का नाम  सकलु  गांव मोहमदपुर बता रही थी।  काफी प्रयास के बाद भी नहीं पता लगा तब सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और शाम होते ही गाजीपुर जनपद के सिधागर पुल उस पार पता चला कि चौहान साहब की पुत्री है । फिर फोन से वार्तालाप हुआ ओर फोटो देखकर पिता ने कहा बिटिया हमारी है । मगर आखिर वहां से बिटिया आयी कैसे प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो कोई ठेला वाला यहां छोड़कर चला गया है। नगरपालिका क्षेत्र का सीसीटीवी कैमरों को अगर चेक किया जाय तो  सब साफ़ हों सकता है। समय रहते लोगों के प्रयास से बिटिया अपने घर पहुंच गई। बिटिया को लेने उसकी मौसी आयी थी।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments