मौत को दावत दे रहा एनएच पर बना गड्ढा
बैरिया (बलिया)। एनएच 31 बैरिया -मांझी मार्ग पर स्थित ठेकहां गांव के समीप स्थित टेंगरहा नाला पुल के सटे महीनों से एक गढ्ढा बना हुआ था, जो पिछले दिनों से अनवरत बरसात होने के कारण वह जानलेवा होकर मौत का दावत देने लगा है। अगर तत्काल इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि ठेकहां गांव के समीप टेंगरहा नाला पुल पर काफी दिनों से गड्ढा बना बना हुआ था, जो इस बरसात के कारण जानलेवा हो चुका है। जिस कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी तो उस गढ्ढे में बड़े बड़े वाहन भी फंस जाते है जिससे घंटो एनएच 31 पर यातायात बाधित हो जाता है। इसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की गई किंतु इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
एक बार फिर क्षेत्र के विजय सिंह, शंभू सिंह, हीरालाल गुप्ता, सुग्रीव सिंह, कृपा शंकर चौबे आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है ताकि समय रहते हुए उक्त गड्ढे की मरम्मत हो सके।
रिपोर्ट धीरज सिंह
उल्लेखनीय है कि ठेकहां गांव के समीप टेंगरहा नाला पुल पर काफी दिनों से गड्ढा बना बना हुआ था, जो इस बरसात के कारण जानलेवा हो चुका है। जिस कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी तो उस गढ्ढे में बड़े बड़े वाहन भी फंस जाते है जिससे घंटो एनएच 31 पर यातायात बाधित हो जाता है। इसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की गई किंतु इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
एक बार फिर क्षेत्र के विजय सिंह, शंभू सिंह, हीरालाल गुप्ता, सुग्रीव सिंह, कृपा शंकर चौबे आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है ताकि समय रहते हुए उक्त गड्ढे की मरम्मत हो सके।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments