Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सराहनीय पहल: बगैर डीजे के निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस



रेवती (बलिया)। नाग पंचमी के अवसर पर रेवती में निकलने वाला ऐतिहासिक महाबीरी झंडा का जुलुस बिना डीजे के निकलेगा । डीजे पर खर्च होने वाले रूपये से महाबीरी झंडा निधि बनाने का निर्णय स्थानीय थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में लिया गया । तत्कालिक तौर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय सहित अन्य लोगों ने 51 हजार रूपये का शुरूआती योगदान भी किया । यह तय हुआ कि इस रूपये को सामाजिक कार्यों में खर्च किया जायेगा । एस डी एम बैरिया दुष्यंत कूमार मौर्य की अध्यक्षता व सी ओ बैरिया की उपस्थित में आयोजित  बैठक में महाबीरी झंडा के चारों उखाड़ेदारों जनार्दन चौधरी , भोला ओझा,सत्यदेव तुरहा व अजय शंकर की आपसी सहमती से उक्त आशय की सहमति बनी । अधिकारी द्वय श्री मौर्य व श्री यादव ने डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने की सहमति को पूरे जनपद के लिए ऐतिहासिक नजीर बताते हुए समस्त उखाड़ेदारों को बधाई दी । 
कहा कि इस तरह की पहल मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन  व ताजिया के जुलुस में भी किया जायेगा । इसके पूर्व पीस कमेटी की बैठक में साफ सफाई , बिजली के तारों को टाईट करने तथा जुलुस के मार्ग में जल जमाव वालें जगहों पर ईट्ट का टुकड़ा व राबिश डलवाने का आश्वासन नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पांडेय द्वारा दिया गया ।  बैठक में कनक पांडेय , भाजपा नेता ओकारनाथ ओझा , राजा चौधरी , शमीम अहमद ,महताब आलम , जितेन्द्र पांडेय , कौशल तुरहा , संजीव तुरहा ,मुन्ना सिंह व नगर पंचायत कर्मी शेषनाथ साहनी आदि मौजूद रहे । अंत में थाना इंस्पेक्टर शिव मिलन ने उपस्थिति समस्त लोगों के प्रति अपना आभार प्रगट करते हुए जुलुस को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग की अपील की ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments