Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बारिश ने ली एक की जान, दूसरा गंभीर



सहतवार ( बलिया) । शनिवार के शायं 8 बजे के करीब सहतवार छाता मार्ग पर बघाँव से पहले पुलिया के पास गिरे पेड़ से टकराकर बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। 100 नम्बर की सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बलिया भेज दिया। वहीं घायल युवक को ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया।
    बताया जा रहा है कि बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के साहोडीह निवासी दिनेश राजभर (25) पुत्र स्व.बेचू राजभर शनिवार को मोटरसाईकिल से अपनी रिश्तेदारी में हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गया हुआ था। शाम को 8 बजे के करीब उधर से अपने घर लौट रहा था। सहतवार छाता मार्ग पर  बघाँव गाँव से पहले पुलिया के पास पहुँचा ही था कि पुलिया पास पहले से गिरा पेड़ से आँधी के साथ हो रही तेज बारिस के कारण असन्तुलित होकर टकरा गया। जिसमे दिनेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बड़की बेलहरी निवासी  सुनील राजभर (26) पुत्र बलि राजभर गम्भीर रुप से घायल हो गया।


रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments