Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल चलों रैली निकाल किया जागरूक



रसड़ा (बलिया) गुरुवार को न्याय पंचायत जाम के सभी प्राथमिक विधालयों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष तेज़ प्रताप सिंह व न्याय पंचायत समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने रैली को रवाना किया जिसमें जाम न्याय  पंचायत के सभी विधालय के प्रधानाध्यापक गण शामिल रहे ।   गांवों के गलियों होते हुए जाम चट्टी , हरिजन बस्ती, गोसाईंपुरा व गांव में जागरूकता रैली भ्रमण करते हुए एनपीआरसी कार्यालय जाम आकर समाप्त हुई। छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन बोला जा रहा था आंधी रोटी खायेंगे , मम्मी पापा पढ़ने जायेंगे।
जागरुकता रैली को  संबोधित करते हुए तेज़ प्रताप सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है साथ ही उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत घर घर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सजग रहने की जरूरत होगी ।
इस मौके पर हरेराम सिंह,माधो शर्मा , लल्लन राम, इस्लाम अंसारी, अश्रि्वनी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, यशवंत सिंह एवं समस्त विधालय परिवार गुरुजनों सहित सम्मानित अभिभावकों ने  रैली में प्रतिभाग किया। अंतः में  न्याय पंचायत समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने सभी गुरुजनों सहित अभिभावकों  के प्रति आभार जताया । संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाम के सहायक अध्यापक शिव प्रकाश शर्मा ने किया। 


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments